क्या आपके घरमे घडी सही दिशा में है ? According to vastu watch should be in which direction
वास्तु शास्त्र का हमारे जीवन पर कुछ न कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है. और क्या आपके घरमे घडी सही दिशा में है या नहीं ,घर में दीवार घड़ी किस दिशा में लगानी चाहिए, कैसी होनी चाहिए और इससे जुड़ी कौन सी गलतियों से हमें बचना चाहिए। सबसे पहले तो घड़ी समय है, समय का मतलब है अवसर, समय धन के बराबर है, ये हम सभी जानते हैं।घडी की सही दिशा आपके जीवन को बदल सकती है वही अगर गलत दिशा में हो तो आपके जीवन में समस्या आ सकती है तो आज हम इस आर्टिकल में घडी की वो कोनसी दिशाए है जो आपके घर में होनी चाहिए ,आपके घर में आपका समय किस प्रकार प्रदर्शित होता है,वास्तु शास्त्र के अनुसार 16 दिशाएं किस प्रकार विभिन्न गुणों का प्रतिनिधित्व करती हैं। कुछ दिशावो के बारे में आपको सटीक जानकारी मिलेगी अगर आप इसे करते हैं तो आपको 100% परिणाम मिलेगा
किस दिशा में घड़ी नहीं होनी चाहिए अगर है तो उसका आकर और रंग क्या होना चाहिए ताकि आप कल मतलब समय को अपने वश में कर पाओ समय को वश में करने के लिए समय के अनुसार चलना आपकी यात्रा हमेशा सही चलना और आपके चेहरे पर या मन में यह बात कभी ना आना की मेरा वक्त सही नहीं चल रही है
उत्तर उत्तर पश्चिम (North North west) दिशामे किस प्रकार की घडी होनी चाहिए ?
तो सबसे पहले जल तत्वो की दिशा होती है, उत्तर उत्तर पश्चिम, उत्तर दिशा से थोड़ा सा पहले यह पाई जाती है उत्तर उत्तर पश्चिम इस दिशा में अगर घड़ी लगी हुई है और उसका आकार गोलाकार समान है तो सही है. उत्तर उत्तर पश्चिम में कौन सी आकृति हो सकती है गोलाकार दृष्टि की घड़ी प्रदर्शित हो सकती है क्योंकि आकाश को या जल को प्रतिबिंबित करता है सरकुलर इस दृष्टि इस आकार की घड़ी यदि उत्तर उत्तर पश्चिम में है तो यह है सही घड़ी है .
फायदे (उत्तर उत्तर पश्चिम )
यह आपके अंदर काम पैदा करेगी और अगर आपके पास वैवाहिक सुख नहीं है या पति-पत्नी के बीच कोई रिश्तो की समस्या है तो यह उन दोनों को सही करने के लिए काम करेगी
और भविष्य में इस समस्या को ठीक करेगी लेकिन अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं और कोई रिश्ते समस्या नहीं है, तो आप इस घडी को न लगाए ।
उत्तर ( North) दिशामे किस प्रकार की घडी होनी चाहिए ?
उत्तर दिशा में गोलाकार घडी लगाना अच्छा मना जाता है गोलाकार घडी जिसका रंग काला नीला या सफ़ेद हो तो वो अच्छा समय लेकर आएगी गोलाकार घडी लगाए और अपने समय को अच्छा बनाये
फायदे (उत्तर)
अगर गोलाकार घडी आपके उत्तर दिशा में लगी है तो वह आपके अवसरों को बढ़ायेगी और आपका व्यापार बढ़ेगा यह दिशा पैसो की है तो आपके घर में आनेवाला पैसा बढ़ेगा
उत्तर-उत्तर-पूर्व (North North East) दिशामे किस प्रकार की घडी होनी चाहिए ?
गोलाकार वाली साफ घड़ी से कोई समस्या नहीं होनी चाहिए मतलब टूटी नहीं होनी चाहिए और इसे उत्तर-उत्तर-पूर्व दिशा में दीवाल पर लगा देने अच्छा समय शुरू होता है नीला सफ़ेद और हरे रंग की घडी इस दिशा में लगा सकते है,अगर आपको बार बार डॉक्टर के पास जाना पड रहा है जॉब में समस्या है और आप बार बार यह कह रहे है हमारा समय अच्छा नहीं चल रहा है तो आपके घर में इस दिशा में वास्तु दोष है आपके घर में लाल रंग की घडी इस दिशा में हो सकती है
फायदे (उत्तर-उत्तर-पूर्व)
आपकी हेल्थ को अच्छा करने में मदत होती है आपके लिया जीवन में नए अवसर आने लगेंगे ,आपका अच्छा समय शुरू होगा
उत्तर पूर्व (North East) दिशामे किस प्रकार की घडी होनी चाहिए ?
उत्तर पूर्व में किस तरह की घड़ी होगी? आयताकार आकार की घड़ी चल सकती है। जो चौकोर न होकर आयताकार हो वो चल सकती है। ये घड़ी चल सकती है। इसका रंग पूरा होना चाहिए, चाहे भूरा हो, लकड़ी का हो, हरा हो। ये सब चलेगा। सफेद चलेगा।
नॉर्थ ईस्ट के अंदर घड़ी नीला रंग हरा रंग सफेद रंग हो वह लगाई जा सकती है जल तत्वों की दिशाओं में कौन सी नहीं लगा सकते यहां चौकोर या त्रिकोण आकार की घड़ियां लगाने से बचना चाहिए,यहां भूलकर भी न रखें लाल और पीले रंग की घड़ियां, वरना हो सकती है परेशानी
फायदे (उत्तर पूर्व)
उत्तर-पूर्व दिशा सुख का कारक है। हमारे घर में सुख नहीं है। सब दुखी रहते हैं। बहुत दिन हो गए किसी को हंसते हुए अपने घर में। उन्होंने शब्दों का प्रयोग किया। समझ में आया कि हमें उनके घर के पूर्व उत्तर पूर्व में समय लाना है जो उनके लिए अच्छा है। आपका समय अच्छा होना शुरू हो जाएगा और आपके दिमाग में आने वाली छोटी-छोटी हेल्थ इश्यू काम होने लगेंगे
पूर्व दिशा (East) दिशामे किस प्रकार की घडी होनी चाहिए ?
पूर्व दिशा में क्या करना चाहिए? भूरे या हरे रंग की आयताकार लकड़ी की घड़ी इस दिशा में रखनी चाहिए।
फायदे (पूर्व दिशा)
पूर्व दिशा में सूर्य को मजबूत करना, संबंध बनाना, हम संबंध नहीं बना पाते हैं, बहुत अच्छा है, इस घर में आकर हम अकेलापन महसूस करते हैं, आप पाएंगे कि उनके घर के पूर्व में एक गलत घड़ी है, गलत घड़ी का मतलब सफेद रंग की गोल मोती की घड़ी है, अगर इसे पूर्व दिशा में रखा, तो क्या हुआ, उनके सभी संपर्क समाप्त हो जायेंगे और आय भी समाप्त होने लगेगी , हमारे अपने रिश्तेदार हमारे पैसे खाने लगेंगे , हमारे अपने भाई हमारी आय खाने लगेंगे, हमें परेशान करने लगेंगे, तो पूर्व में ऐसी घड़ी का क्या फायदा, यही आयताकार लकड़ी की भूरे या हरे रंग की घड़ी, आप इस दिशा में एक साथ लगाएंगे और अगर आप अपने लिए अच्छे संपर्क बनाना चाहते हैं, तो यह उपाय भी सीधे किया जा सकता है
दक्षिण पूर्व (South East) दिशामे किस प्रकार की घडी होनी चाहिए ?
दक्षिण पूर्व यहाँ पर आयत घड़ी काम करेगी या त्रिभुज काम करेगी जो सबसे अच्छा है या चौकोर घड़ी का भी यहाँ पर उपयोग किया जा सकता है इस दिशा का कौन सा रंग है लकड़ी या लाल अगर इस घड़ी का यहाँ उपयोग किया जाता है
फायदे (दक्षिण पूर्व )
आपके पास पैसा आने लगेगा आपके बच्चो में कॉन्फिडेंस आने लगेगा आपको अच्छी नींद आना चालू होगी और आपका पैसा बचा रहेगा डूबेगा नहीं
दक्षिण दक्षिण पूर्व (South South East) दिशामे किस प्रकार की घडी होनी चाहिए ?
चौकोर घड़ी का भी यहाँ पर उपयोग किया जा सकता है इस दिशा का कौन सा रंग है लकड़ी या लाल अगर इस घड़ी का यहाँ उपयोग किया जाता है,आयत घड़ी काम करेगी और त्रिभुज काम करेगी,
आप पाएंगे कि जिनके घर के अग्नि कोण में काले रंग की गोलाकार घड़ी लगी होती है, इससे समय-समय पर धन की बर्बादी होती है, पैसा डूबता रहता है, दक्षिण दक्षिण पूर्व में है तो हममें आत्मविश्वास नहीं होता, कभी हमें लगता है कि सब कुछ ठीक है, कभी हमें लगता है कि जब बड़ा समय आएगा तो हम अपना प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे, बच्चे हमारा प्रतिनिधित्व नहीं कर पाएंगे, आत्मविश्वास कमजोर होता है और हम सो नहीं पाते, आराम नहीं कर पाते, हमें यश नहीं मिलता, अगर हम कोई अच्छा काम करने निकलते हैं तो बदनामी होती है, क्योंकि हमने अपना कल तय कर लिया है।
फायदे (दक्षिण दक्षिण पूर्व)
इस दिशा में सही घड़ी होने से आपके कई लाभ होंगे आत्मविश्वास बढ़ेगा पैसा आने लगेगा नाम कामना चालू होगा आपका नाम डूबेगा नहीं अपघात नहीं होंगे,याद रक्खे इस दिशा में कला या नीला रंग न हो और टॉइलेट न हो
दक्षिण(South) दिशामे किस प्रकार की घडी होनी चाहिए ?
लकड़ी की या लाल? अगर आप यहाँ इस घड़ी का उपयोग करते हैं
फायदे (दक्षिण )
अगर आपको नाम फेम की कामना है तो आप साउथ यानी दक्षिण में इस घड़ी का इस्तमाल कर सकते हैं जो भी आप जीवन में चाहते हैं, जो भी स्वाद आप चाहते हैं,वो आपको मिलाने लगेगा अगर आप राजनीति में है तो आप के लिए यह दिशा बोहोत महत्वपूर्ण है .तो इसे जरूर देखिएगा की ,क्या आपके घरमे घडी सही दिशा में है या नहीं.
दक्षिण दक्षिण पश्चिम ,दक्षिण पश्चिम (South South West, South West)
दिशामे किस प्रकार की घडी होनी चाहिए ?
एक चौकोर पीतल की घड़ी आप इस दिशा में लगा सकते है इस घडी को इस दिशा में लगा ने से आपके रिश्ते अच्छे होने लगेंगे,
अगर यहाँ पर गलत साइज की घडी है तो,
इससे आपका खर्चा ही बढ़ेगा आपने आपका समय बर्बाद होने लगेगा आपको ज्यादातर कामों में परिणाम नहीं मिलेंगे हम बहुत कुछ कर रहे हैं हमने सब कुछ देखा है लेकिन अगर आप घड़ी लाते हैं चाहे वो सही साइज की हो या गलत साइज की है और उसे दक्षिण पच्छिम दिशा में रख देते हैं तो समय बर्बाद होने लगता है, सौ प्रतिशत परिणाम नहीं मिलता और खर्चा बहुत ज्यादा होता है आप क्या करेंगे आप घड़ी को यहां से हटा देंगे आप इसे रखेंगे नहीं और दक्षिण पश्चिम में रिश्ता खराब हो गया क्योंकि आप काले या सफेद रंग की वही गोल घड़ी लाए और दक्षिण पश्चिम में रख दी तो इससे रिश्ता कमजोर होता है आप हरे या भूरे रंग की लकड़ी की घड़ी लाए और उन्हें अपनी दक्षिण पश्चिम दिशा में रख दी आपने रिश्ता खराब कर दिया अक्सर आजकल कपल की फोटो लगाने और उसके अंदर घड़ी बनाते इसमें ज्यादातर लकड़ी का इस्तेमाल होता है तो लोग इसे लकड़ी के फ्रेम के अंदर फोटो रखते हैं जो सबसे ख़राब होता है और कपल की फोटो दक्षिण पश्चिम में रखनी चाहिए तो उन्होंने इसे घडी में साथ में रखा और रिश्ता ख़राब हो गया.
फायदे(दक्षिण दक्षिण पश्चिम ,दक्षिण पश्चिम)
आपका खर्च कम होने में मदद होंगी आपका रिश्ताअच्छा होने लगेगा अगर इस दिशा में सही घडी है तो आपके जीवन में खुशिया आने लगेगी एक चौकोर पीतल की घड़ी आप इस दिशा में लगा सकते है
पश्चिम दक्षिण पश्चिम दिशामे किस प्रकार की घडी होनी चाहिए ?
आपको अब गोलाकार घड़ी सफेद रंग की पश्चिम दक्षिण पश्चिम में लगानी है उससे
फायदे
हमारा बच्चा अच्छे से पढ़ाई नहीं कर रहा है, उसका भविष्य क्या होगा, उसे उसकी उम्र और ज्ञान के अनुसार सही विषय मिलना चाहिए, अब आपको सफ़ेद रंग की पच्छिम दक्षिण पच्छिम में गोलाकार घड़ी लगानी है, इससे आपका बच्चा अपने आप समझ जाएगा कि कौन सा ज्ञान उसके लिए अच्छा है,
पश्चिम घड़ी
आपको अब गोलाकार घड़ी सफेद रंग की पश्चिम दक्षिण पश्चिम में लगानी है उससे
फायदे
पश्चिम में गोलाकार लगानी है घड़ी सफेद रंग की पश्चिम में लगानी है उससे
प्राप्तियां होने लगेगी आपके लिए कौन सा व्यापार अच्छा है
उत्तर पश्चिम दिशामे किस प्रकार की घडी होनी चाहिए ?
आपको अब गोलाकार घड़ी सफेद रंग की उत्तर पश्चिम घड़ी
में लगानी है
फायदे
अगर आप उत्तर पश्चिम घड़ी में निवेश करते हैं तो आपको यह जानकारी मिलनी शुरू हो जाएगी कि कब लोन लेना है और कब नहीं लेना है, कौन मेरा साथ देगा और कौन मेरा साथ नहीं देगा यह सारी जानकरी आपको रहेगी
घर में लगी घड़ी आपको समय बताती है लेकिन हम ये भी कह सकते हैं कि ये आपका समय भी बताती है, कैसे, क्योंकि अगर ये घड़ी वास्तु के नियमों के अनुसार लगाई जाए तो ये आपके समय का ध्यान रखेगी लेकिन अगर इसे वास्तु के नियमों की अनदेखी करके, वास्तु के नियमों के विरुद्ध लगाया जाए तो ये आपका समय खराब कर सकती है, बने बनाए काम बर्बाद हो सकते हैं, हर काम में देरी हो सकती है क्योंकि घर के वास्तु की ऊर्जा खराब हो जाएगी और जब घर के वास्तु की ऊर्जा खराब होगी तो जीवन के सारे काम बिगड़ जाएंगे, सिर्फ घड़ी नहीं, आप अपने घर के अंदर अपने ड्रेसिंग रूम में लगा आईना देखते हैं, इसका इस्तेमाल आप अपना चेहरा देखने के लिए करते हैं, आपके वॉश बेसिन पर लगा आईना चेहरा देखने के लिए इस्तेमाल होता है, अगर इसे भी वास्तु के नियमों की अनदेखी करके लगाया जाए तो ये दुनिया के सामने आपकी छवि खराब कर सकती है, दुनिया को आप जैसे हैं वैसे नहीं दिखेंगे, आप गलत दिखेंगे और जब छवि गलत होगी, छवि गलत होगी तो जीवन की कई बड़ी चीजें खराब होने लगती हैं, घर का डस्टबिन, घर का कूड़ा-कचरा फेंकने के लिए हम इसका इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अगर डस्टबिन को वास्तु सिद्धांतों के अनुसार नजरअंदाज किया जाए तो यह आपके पैसे और आपके घर की समृद्धि को कचरे में फेंक सकता है। तो आप इससे अनुसार देखिये क्या आपके घरमे घडी सही दिशा में है या नहीं .