Basic vastu rules for home बेसिक वास्तु रूल घर के लिए  

 बेसिक वास्तु रूल घर के लिए  पहला वास्तुरूल अपने घर का केंद्र(centre) ढूंढे आप कहा भी रहते घर में फ्लैट (flat) में तो  सबसे पहले अपने घर का केंद्र ढूंढे  कंपास निकाले और अपने घर फ्लैट के बिच में खड़े हो जाये  और कंपास चालू  करे

 बुनियादी मापदंड जिनके अनुसार आपको(South west) दक्षिण-पश्चिम दिशा में प्रवेश द्वार नहीं रखना चाहिए.दक्षिण(south) दिशा की प्रवेश द्वार  चल  सकती है पश्चिमी(west) प्रवेश द्वार हो सकती है अच्छी है दक्षिण-पश्चिम (south west) कि नहीं हो सकती जहां पर यह दोनों मिलते हैं वह एंट्रेंस नहीं चाहिए
नॉर्थ ईस्ट (north east)  में शौचालय(toilet) या किचन (kitchen) ना हो. इसके सिवा कहीं पर भी कुछ है आपआसानी से इलाज  कर सकते हो बिना पैसे खर्च के इलाज कर सकते हो और आप स्वस्थ और अच्छा जीवन जी सकते हैं। इन दोनों का इलाज किसी के पास नहीं है, न ही करना चाहिए। ये बुनियादी चीजें हैं। कोई ये कहता है, मैं भी नहीं मानता। अगर आप अपने शहर में हैं, जब आप नया घर चुन रहे हैं, यहाँ किराए पर ले रहे हैं, यहाँ खरीद रहे हैं, तो बस जाकर ये दो चीजें कह दीजिए कि या तो टॉयलेट और किचन उत्तर पूर्व में नहीं होना चाहिए। और आपका प्रवेश द्वार दक्षिण पश्चिम में नहीं होना चाहिए, बाकी निकास कहीं भी नहीं होना चाहिए, दक्षिण, पश्चिम, उत्तर, पूर्व में हो तो अच्छा है। कमरा कहीं भी हो सकता है, वॉशरूम कहीं भी हो सकता है, आप हर चीज का इलाज कर सकते हैं, आप अच्छे से कर सकते हैं।
 
वास्तु शास्त्र में शयनकक्ष (BEDROOM)हमारे घर का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा है क्योंकि यह वह स्थान है जहां हम आराम करते हैं और हमारे जीवन का अधिकांश हिस्सा शयनकक्ष (BEDROOM)  में होना चाहिए और युवाओं का बिस्तर हमेशा इसी दिशा में होना चाहिए। युवावस्था में भी शयनकक्ष दक्षिण-पूर्व (South East)  एवं पश्चिम (west) दिशा की ओर न होकर खुला कमरा होना चाहिए तथा शयनकक्ष मन के लिए होना चाहिए। इस प्रकार रखें कि झुका हुआ बिस्तर कभी भी उत्तर(North) दिशा में न हो और पैर कभी भी दक्षिण(south) दिशा में न हों क्योंकि दक्षिण (South) दिशा में पैर करके सोना वास्तुशास्त्र की दृष्टि से गलत है। वास्तु शास्त्र के अनुसार तकिया हमेशा पूर्व(East) दिशा में, दक्षिण दिशा का कोना पश्चिम दिशा में होना चाहिए। शयनकक्ष में पढ़ाई करते समय उत्तर या पूर्व दिशा की ओर मुख करके बैठें, घर में मंदिर होना चाहिए। मंदिर तो होना चाहिए लेकिन उसकी दिशा भी सही होनी चाहिए. देवघर हमेशा घर के उत्तर-पूर्व (North-East) कोने में होना चाहिए। भगवान की पूजा करते समय हमारा मुख पूर्व, पश्चिम या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए
 

How to find vastu dosh in house

घर में कोई वास्तु दोष है तो आपको हर दिशा को चेक करना होगा

उत्तर दिशा के दोष की अगर आपके घर के उत्तर दिशा में कहीं दोष है तो निश्चित रूप से घर में पास कोई ना कोई पक्षी मर जाएगा घर की जो बच्चे होगी जो कन्या आए हैं या बहाने हैं या शादीशुदा बहाने या बेटियां हैं उनको कोई ना कोई कष्ट होना शुरू हो जाएगा.

नॉर्थ ईस्ट डायरेक्शन में कोई दोष आते हैं तो व्यक्ति के कैंसर या बीमारी का कारण बन सकता है.व्यक्ति परेशान  बहुत ज्यादा हो जाता है व्यक्ति के बने बने कम पर असर  करना शुरू हो जाते हैं लॉसेस होना शुरू हो जाते हैं ऐसी स्थिति के अंदर नॉर्थ ईस्ट का जो दोष है वह ऐसे सिंबल देता है. इसके लिए आपके घर में नॉर्थ ईस्ट  टॉयलेट किचन प्रॉब्लम देगी.

नॉर्थ वेस्ट अगर आपकी लाइफ साइकिल के अंदर पैसा आना रुक गया है या कहीं आपका पैसा फस रहा है जैसे लोगों का फसता है क्या इसके साथ-साथ के अंदर घर में बहुत सारे अशुभ लक्षण होना शुरू हो जाते हैं कांच आकाश में टूटना शुरू हो जाते हैं उसके लिए वहां पर आप एक फैन का अरेंजमेंट कर सकते हैं खिड़कियों की व्यवस्था कर सकते हैं कि एग्जॉस्ट फैन लगा सकते हैं ताकि उसे दिशा के जो दोष हैं वह दूर हो जाए बात करते हैं

साउथ (South) अगर इस दिशा में आपके घर में कोई टॉइलट या नीला रंग है तो आपका नाम खराब होना चालू हो जायेगा तो इस दिशा  वाशिंग मशीन, नीला, काला रंग न हो यह  वास्तु दोष है. जो आपके नाम को डूबा सकता 

साउथ ईस्ट अगर आपके या इस दिशा में टॉयलेट है तो आपका पैसा डूबना चालू हो जायेगा तो इस दिशा के टॉयलेट को आप ट्रीट कर सकते हो टॉइलट के आसपास लाल टेप लगाके ट्रीट करवा सकते हो  किचन में कुछ गड़बड़ है  साउथ ईस्ट कोने में कुछ गड़बड़ है वहां ज्यादा ठंडक रहती है बहुत ज्यादा या नमी है बहुत ज्यादा तो यह दोस्त जो है सर्वदा हेल्थ जो हाउस मास्टर है जो बड़ा बुजुर्ग है दादा परदादा या घर में कोई भी फादर भी आपके अगर बड़े हैं तो वह बीमार रहना पादना शुरू हो जाएंगे

साउथ वेस्ट डायरेक्शन कि अगर अकस्मात आपका टीवी खराब हो रहा है ट्रांजिस्टर खराब हो रहा है मोबाइल फोन खराब हो रहा है कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आपका खराब हो रहा है तो इसका मतलब एक्जेक्टली जो दोष है वह साउथ वेस्टर्न डायरेक्शन में इस दिशा के दोष को थोड़ा सा ठीक करने के लिए इस दिशा को भारी करना पड़ेगा कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आपका खराब हो रहा है तो इसका मतलब एक्जेक्टली जो दोष है वह साउथ वेस्टर्न डायरेक्शन में इस दिशा के दोष को थोड़ा सा ठीक करने के लिए इस दिशा को भारी करना 

पच्छिम दिशा में  अगर कोई वास्तु दोष है तो सबसे बड़ी प्रॉब्लम जो आएगी वह आएगी वेल्थ अकोमोडेशन में यानी कि आप पैसे कमाएंगे तो सही लेकिन जमा नहीं कर पाएंगे तो इस जगह को ठीक करने के लिए आपको कुल मिलाकर इस जगह को थोड़ा सा भारी रखना है और वहां पर बिल्डिंग की फोटो आप लगा सकते हो 

East ईस्ट  दिशा में कोई वास्तु दोष है।  टॉइलट या दीवार पर  पीला रंग है तो आपका लोगो के साथ टूटना समंध चालू हो जायगा या किसीके साथ आपका समंध बचेगा नहीं तो आप इस दिशा में पीला रंग न हो और टॉइलट न हो इसको आप रेमेडी करवा सकता हो 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *